PATNA (MR) : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी होली पर अपने पैतृक गांव लखनपुर पहुंचें और रंगों से सराबोर न हों, यह हो नहीं सकता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। वे इस बार होली के मौके पर तारापुर स्थित लखनपुर पहुंचे और उन्होंने अपनों के संग जमकर होली मनायी। फगुआ के रंग में सराबोर हो गये। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि वे किस तरह रंग-गुलाल से सराबोर हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी न केवल दिन में रंग खेले, बल्कि शाम में अबीर-गुलाल भी एक-दूसरे को लगाए। उन्होंने अपने पिता पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लिया और फिर परिजनों समेत अपनों को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी दिवंगत मां पूर्व विधायक पार्वती देवी की तस्वीर पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।

दरअसल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अगजा के दिन ही तारापुर पहुंच गये थे। तारापुर में 14 मार्च को ही होली मनायी गयी। परिजनों के साथ न केवल गांव वाले, बल्कि उनके समर्थक सुबह से ही उनके पैतृक आवास पर पहुंचने लगे थे। वे अपने समर्थकों को निराश नहीं कर रहे थे। तारापुर के साथ ही उनसे मिलने के लिए हवेली खड़गपुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बंबर तक के लोग पहुंचे थे। बाद में उन्होंने होली खेलते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पोस्ट में बिहार के लोगों को भी होली और फगुआ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- खुशियों और रंगों का त्यौहार होली आपके जीवन में भी अनंत खुशियाँ लेकर आए। होली महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और सम्पन्नता लेकर आए।
होली खेलते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की 10 तस्वीरें :









