PATNA (MR) : होम एप्लायन्स से लेकर घरों के अन्य प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पटना में होली के मौके पर बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया। जल्द ही इस संगठन का विस्तार होगा। यह जानकारी एसोसिएशन से जुड़े तथा चांदनी मार्केट में अपना फर्म चलाने वाले विजय कुमार शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि होली के मौके पर इस संगठन का गठन कर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने एकता और मेलजोल का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि न केवल वे सब एकजुट रहेंगे, बल्कि आपस में खुशियाँ भी बांटेंगे। अपने हक के लिए सरकार के पास अपनी मांगों को भी रखेंगे। आपस तालमेल के साथ आगे बढ़ेंगे और परेशानी की घड़ी में वे सब एक-दूसरे का साथ देंगे।

उन्होंने बताया कि इसी संदेश को आत्मसात करते हुए होली की पूर्व संध्या पर पटना के पनाश होटल में विभिन्न उत्पादों के वितरकों (डिस्ट्रीब्यूटर्स) एकत्रित हुए और वे सब एक-दूसरे का साथ देने के लिए इस प्लेटफॉर्म का गठन किया। उन्होंने बताया कि हमलोग जल्द ही इसका विस्तार करेंगे और आपसी विमर्श के लिए मासिक बैठक होगी। उसमें कई जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक के बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।