10 अक्टूबर से बक्सर में लगेगा खादी मेला, 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं करेंगी शिरकत

PATNA (MR) : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से बक्सर के किला मैदान में राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का आयोजन किया जा रहा है। यह 10 अक्टूबर मंगलवार से शुरू होगा। इसमें पूरे राज्य की 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं भाग लेंगी। खादी मेला 19 अक्टूबर तक चलेगा। यह जानकारी बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों के खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान भाग लेंगे। उद्यमी बाजार में बक्सर जिला के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को भी अपने द्वारा तैयार माल को प्रदर्शित एवं बिक्री करने की सुविधा दी गयी है।

इसके लिए जिला उद्योग केंद्र, बक्सर द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सभी लाभुकों को सूचित कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अलावा दूसरी योजनाओं के लाभुकों को भी खादी मेला सह उद्यमी बाजार में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को मेला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *