PATNA / TARAPUR (MR) : तारापुर की पूर्व विधायक दिवंगत पार्वती देवी की 79वीं जयंती आज 15 मार्च को उनके पैतृक गांव लखनपुर में राजकीय समारोह के रूप में मनायी गयी। आयोजित भव्य समारोह के मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, विधायक राजीव सिंह, ईं रोहित चौधरी सहित अन्य नेता व जिला तथा अनुमंडल के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सबों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दिवंगत पूर्व विधायक पार्वती देवी के पुत्र सम्राट चौधरी प्रतिमा पर माल्यार्पण के दरम्यान माँ को याद कर काफी भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि माँ मेरी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगी। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ हैं, वह माँ के आशीर्वाद के कारण हैं। उन्होंने कहा कि माँ की स्मृतियां मेरे सार्वजनिक जीवन को सदा प्रेरित करती हैं और समाज के लिए कुछ कर-गुजरने का अपार साहस देती हैं। इसके पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घर में परिजनों के साथ माँ पार्वती देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा पूजन-अर्चन कर उनकी समृतियों का वंदन किया।
बता दें कि दिवंगत पूर्व विधायक पार्वती देवी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मां तथा पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की पत्नी हैं। वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र से 1998 में विधायक निर्वाचित हुई थीं। पूर्व विधायक पार्वती देवी का निधन 11 सितंबर 2022 को हुआ था। वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थीं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उनका निधन हो गया था। इधर, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से 12 मार्च को प्रकाशित संकल्प में कहा गया है कि राज्य सरकार ने पूर्व विधायक के सामाजिक व विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हर वर्ष 15 मार्च को उनकी जयंती को तारापुर में राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार के इस निर्णय से तारापुर विधानसभा के लोगों में खुशी की लहर है। इसके लिए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बधाई दी है।

कार्यक्रम की देखें प्रमुख तस्वीरें :


