बिहार सरकार की बड़ी घोषणा, राजकीय समारोह के रूप में हर 15 मार्च को मनेगी पार्वती देवी की जयंती

PATNA (MR) : तारापुर की पूर्व विधायक पार्वती देवी आज जिंदा होतीं तो वे 79 वर्ष की होतीं। उनकी 79वीं जयंती पर बिहार सरकार ने बड़ी घोषणा की है। अब उनकी जयंती तारापुर में हर 15 मार्च को राजकीय समारोह के रूप में मनायी जाएगी। बिहार सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद इस साल कल शनिवार को पूर्व विधायक दिवंगत पार्वती देवी की जयंती धूमधाम से तारापुर के लखनपुर में मनायी जाएगी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, विधायक राजीव सिंह, शकुनी चौधरी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ईं रोहित चौधरी सहित अनेक नेता तथा जिला और अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

1998 में बनी थीं विधायक
बता दें कि दिवंगत पूर्व विधायक पार्वती देवी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मां तथा पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की पत्नी हैं। वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र से 1998 में विधायक निर्वाचित हुई थीं। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से प्रकाशित संकल्प में कहा गया है कि राज्य सरकार ने पूर्व विधायक के सामाजिक व विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए 15 मार्च को उनकी जयंती को तारापुर में राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बिहार सरकार के इस निर्णय से तारापुर विधानसभा के लोगों में खुशी की लहर है। इसके लिए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बधाई दी है।

2022 में हुआ था निधन
तारापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी पार्वती देवी का निधन 11 सितंबर 2022 को हुआ था। वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थीं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उनका निधन हो गया था। पति शकुनी चौधरी तारापुर विधानसभा से 7 बार विधायक चुने गये थे। 1998 में वे सांसद चुने गये थे। तब तारापुर से खाली हुई सीट पर पार्वती चुनाव मैदान में आयीं। उन्हें भी जनता का आशीर्वाद मिला और विधानसभा पहुंचीं। वे 1998 से 2000 तक तारापुर की विधायक रही थीं।

तब मुख्यमंत्री ने जताया था शोक
पूर्व विधायक पार्वती देवी के निधन पर तब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा था कि पार्वती देवी बहुत ही नेक और सरल हृदय की महिला थीं। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभ‍िरुचि थी। उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र को गंभीर क्षति पहुंची है। इसके अलावा उस समय भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी शोक प्रकट किया था। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में भी बिहार भर के नेता शामिल होने लखनपुर गांव पहुंचे थे।

2023 में स्थापित हुई प्रतिमा
तारापुर की पूर्व विधायक पार्वती देवी की प्रतिमा 21 अप्रैल 2023 को शकुनी चौधरी इंटरनेशनल स्कूल के निकट स्थापित की गयी हैं। प्रतिमा अनावरण के लिए तत्कालीन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे थे।

तत्कालीन राज्यपाल बोले
दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिमा का अनावरण करते हुए तत्कालीन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भावुक होकर कहा था कि पार्वती देवी न सिर्फ अपने पुत्रों की मां थीं, बल्कि वे समस्त तारापुर के लोगों की मां के समान थीं। मैं अपने हाथों मां पार्वती की प्रतिमा का अनावरण कर धन्य हो गया हूं। उन्होंने कहा कि यहां आकर जो मैं अनुभव कर रहा हूं, वह यह है कि जिसका दिल मां का हो, उसके नजर में दूसरों के पुत्र भी समान होते हैं। आज मां पार्वती की चर्चा सुनकर मुझे भी मेरी मां की याद आ गई है। मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं थी, लेकिन पूरे परिवार को वही चलाती थी। मेरे पिता संघ का काम करते थे, मैं भी करता था। उन्होंने कहा कि मां पार्वती का योगदान चौधरी परिवार को मिला, पार्वती मां का जो आशीर्वाद इस परिवार पर है, इसी तरह यह परिवार समाज के लिए काम करते रहेंगे। मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रतिमा अनावरण करने का मौका मिला, मैं उनका अनुसरण करूंगा।