पानी रे पानी तेरा रंग कैसा : सचिन के कैमरे में कैद पटना की बारिश, देखें 10 तस्वीरों में….

PATNA (MR)। पूरा बिहार आंधी और पानी की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है। राज्य के आधे से अधिक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट। पटना ऑरेंज अलर्ट के जोन में है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जिले येलो तो 8 जिले ऑरेंज जोन में हैं।

आज दोपहर में पटना में तेज तूफानी बारिश हुई है। शहर मुख्यालय के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। इसी तेज बारिश के बीच इसके नजारों को पटना के लोकप्रिय फोटो एडिटर सचिन ने अपने कैमरे में कैद किया है। मुखियाजी डॉट कॉम पर देखें उनकी ये प्रमुख 10 तस्वीरें।

सचिन के द्वारा ली गयीं ये प्रमुख 10 तस्वीरें