पटना। बिहार के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों (डीलरों) के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों से तंग सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर प्रदेश में अब तक 694 डीलरों पर एक्शन लिया गया है। इतना ही नहीं, 54 डीलरों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं। 417 डीलरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। 167 डीलरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जांच का जिम्मा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को दिया गया है।
दरअसल, डीलरों के खिलाफ जिलों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। राशन कार्डधारकों की मानें तो ई-पॉस मशीन से अनाज वितरण के निदेश के बाद भी वे मनमानी कर रहे हैं। कहीं कम तौलने की शिकायत मिल रही थी तो कहीं सूची में गड़बड़ी करने का मामला सामने आ रहा था। कहीं-कहीं तो पारिवारिक सदस्यों की संख्या के अनुपात में कम अनाज दिए जाने की शिकायत मिल रही थी।
खास बात कि इसी सप्ताह मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में साफ-साफ चेता दिया था कि अधिकारी जनवितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें। किसी भी हाल में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपने निर्देश में यह भी कहा था कि परिवारों में बंटवारा आम बात है। इसकी वजह से राशन कार्डधारियों की संख्या में वृद्धि स्वाभाविक है। इसमें किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। जिन लोगों के नाम एक से ज्यादा राशन कार्ड में हैैं, उनके नाम एक ही स्थान पर रहे, बाकी जगहों से हटा दिया जाए। जिन राशन कार्डधारियों का पॉश मशीन पर अंगूठे का निशान नहीं लग रहा हो, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। लेकिन अनाज सभी परिवार को मिले।
दूसरी ओर, डीलरों के अलावा बिहार में सही तरीके से काम नहीं करने वाले 17 मार्केटिंग अफसर (एमओ) और 19 सप्लाई इंस्पेक्टर (एसआइ) पर भी विभागीय कार्रवाई होगी। इसका आदेश दे दिया गया है। उन पर कोरोना संकट के समय में भी अनाज वितरण में पीडीएस दुकानों की मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने का आरोप है। ऐसे अफसरों की लापरवाही के चलते लगभग दर्जन भर डीलरों ने अप्रैल में अनाज बांटने में लापरवाही की।
बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी एसडीओ को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यदि निर्धारित समय पर डीलर दुकान पर उपस्थित न मिले तो उस पर कार्रवाई करें। यही निर्देश पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को भी दिया गया है तथा चेताया भी गया है। कार्डधारकों को भी कहा गया है कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी दिखे तो तत्काल एसडीओ कंट्रोल रूम को सूचित करें।