औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में महिला मुखिया के साथ मारपीट हो गयी है। उन पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। घटना बारुण प्रखंड की टेंगरा पंचायत की है। बताया जाता है कि महिला मुखिया शकिला खातून के साथ बुधवार की शाम में मारपीट की घटना हुई है।

इस मामले में मुखिया शकिला खातून ने बारूण थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें उन्‍होंने दर्जन भर लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि जोगिया गांव निवासी मो. मोयुद्दीन, मो. जाहिर, मो. उर्मर उर्फ राजा, मो. इमरान उर्फ नेपाली, मो. तौफिक, मो. वसीम, मो. सोनू, मो. कुतुबुद्दीन, मो. अरमान, मो. जावेद, मो. नेहाल एवं मो. टुन्नू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी में मुखिया शकिला ने सभी आरोपियों पर जानलेवा करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने पुलिस काे यह भी बताया कि सभी आरोपी पारंपरिक हथियार से लैश होकर घर पर आ धमके और मारपीट करने लगे। मारपीट में अकबर अली, आसिफ रजा समेत कई लोग जख्‍मी हो गए है।

वहीं, थानेदार रंजय कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसकी छानबीन की जा रही है। जांच के बाद जल्‍द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा।

Previous articleबिहार के पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ नीतीश सरकार का एक्शन, 167 डीलरों पर हुआ FIR
Next articleकोरोना संकट के बीच फिरोजाबाद में मनरेगा कार्य शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here