बिहार में फिर नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, पीड़ित परिवार से मिले मंत्री सम्राट चौधरी

PATNA (MR) : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर एक और निर्वाचित मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पटना में तीन दिनों के अंदर दूसरी तो माह भर में नवनिर्वाचित मुखिया की यह चौथी हत्या है। ताजा मामला पटना से बिल्कुल सटे फुलवारीशरीफ प्रखंड की है। जानकारी मिलते ही पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी पीड़ित परिवार से मिले। उन्हें ढांढस बंधाया। कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए मुखिया नीरज कुमार की मंगलवार (14 दिसंबर) को चुनावी रंजिश में गोली मार हत्या कर दी गई। सुबह-सुबह मुखिया की गोली मार के हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। कल मुखिया की मैरेज एनिवर्सिरी भी थी। 

लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया गया। वे इतने बेखौफ थे कि वारदात को अंजाम देकर आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वहीं वारदात के बाद पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए समर्थकों ने जमकर बवाल किया। 

गुस्साए समर्थकों ने शिवाला-नौबतपुर सड़क को जाम कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने मुखिया को तीन गोली मारी। नीरज के गर्दन में भी गोली लगी थी। मुखिया को गंभीर हालत में उनके समर्थक सगुना मोड़ के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समर्थकों का कहना है कि अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई थी। 

नीरज मुखिया की 14 दिसंबर को शादी की नौवीं वर्षगांठ थी। वे घर से बिना कुछ खाए ही निकलकर थोड़ी ही दूर पर अपने ऑफिस में फरियादियों की समस्यायों को निबटा रहे थे। इसी बीच, एक बाइक पर सवार तीन अपराधी फरियादी बनकर पहुंचे और उन्होंने घटना को अंजाम दिया। वहां पहुंचे और मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी। 

गौरतलब है कि रामपुर फरीदपुर पंचायत से लगातार दूसरी बार नीरज कुमार मुखिया निर्वाचित हुए थे। दुर्भाग्य का पीछा नहीं छोड़ रहा था। जिस दिन मुखिया निर्वाचित हुए थे, उस दिन उनके उसी दलान के पास सड़क दुर्घटना में उनके एकलौते  साले की मौत हो गई थी और फिर आज उसी घटनास्थल पर नीरज मुखिया को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। गोली मारने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

जानीपुर थानेदार उत्तम कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर अपराधियों ने गोली मारी है। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है। नीरज मुखिया के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है। गोलीबारी के बाद शिवाला की ओर फरार होते देखे गए। 

उधर, घटना के बाद कई नेता मृतक मुखिया नीरज कुमार के घर पर पहुंचे। देर शाम पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी उनके घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया। नेउरा के रामपुर फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया स्वर्गीय नीरज कुमार जी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर देने के पश्चात शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने जिलाधिकारी एवं एसएसपी को एसआईटी का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें न्यायोचित सजा दिलाने एवं आश्रित परिवार को मुआवजा देने एवं परिवार के सदस्यों को सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *