PATNA (MR) : बिहार में ​विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव के कार्यक्रम फाइनल कर दिए गए हैं। 10 चरणों में वोटिंग होगी, यह भी तय हो गया है। ईवीएम से वोटिंग होगी, यह भी फाइनल हो गया है। सारा शेड्यूल आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, 10 चरणों में बिहार पंचायत चुनाव में वोटिंग करायी जाएगी। अब बस तारीख का इंतजार है। चुनावी डेट आते ही क्लियर हो जाएगा कि 10 चरणों में होने वाली वोटिंग किस-किस डेट को होगी। पहली बार बिहार में इवीएम से पंचायत चुनाव कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में सभी 38 जिलों में कुल 10 चरणों में वोटिंग कराने का निर्णय लिया है। फिलहाल वोटिंग के लिए आयोग के पास कुल 15 हजार मल्टीपोस्ट इवीएम मशीन उपलब्ध हैं। इन्हीं इवीएम मशीन से पूरे राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। बाढ़ प्रभावति जिलों में पांचवें और छठे चरण में वोटिंग कराने की योजना है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम के अनुसार, जिला निर्वाचन अधिकारियों को 10 चरणों में प्रमंडलवार चुनाव संपन्न कराने की लिस्ट भेज दी गई है। निर्वाचन आयोग ने हर चरण में प्रमंडल के एक जिले में वोटिंग कराएगा. 9वें और 10वें चरण में एक से अधिक जिलों में चुनाव कराने का शेड्यूल बना है।

सूची के अनुसार, पहले चरण में तीन, दूसरे में चार, तीसरे में पांच, चौथे में तीन, पांचवें में तीन, छठे में चार, सातवें में चार, आठवें में चार, नौवें में चार व 10वें चरण में भी चार जिलों में वोटिंग कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

गौरतलब है कि अभी तक वर्ष 2016 के मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है। यदि कोरोना की गाइडलाइन की वजह से यदि बूथों की संख्या में इजाफा होता है तो फाइनल किये गये चरणों में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। लेकिन अब तक की तैयारी के अनुसार पंचायत चुनाव 10 चरणों में कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। बता दें कि 2016 में 24 फरवरी को अधिसूचना जारी हो गई थी। इस बार इवीएम की वजह से इसमें देरी हो रही है।

ये हैं चरणवार चुनावी शेड्यूल
# पहला चरण : मधुबनी, सुपौल व अररिया
# दूसरा चरण : दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज व सीतामढ़ी
# तीसरा चरण : समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, शिवहर व शेखपुरा
# चौथा चरण : पूर्वी चंपारण, कटिहार व बेगूसराय
# पांचवा चरण : मुजफ्फरपुर, खगड़िया व सारण
# छठा चरण : पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, नालंदा व जहानाबाद
# सातवां चरण : वैशाली, सीवान, भागलपुर व लखीसराय
# आठवां चरण : पटना, मुंगेर, नवादा व बांका
# नौवां चरण : जमुई, भोजपुर, गया व बक्सर
# दसवां चरण : औरंगाबाद, अरवल, रोहतास व कैमूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here