Date of Birth है जिनका दो तारीख, जानें उनका भविष्य, 2 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा वर्ष

DELHI (MR) : ज्योतिष शास्त्र में राशिफल जानने के अलग-अलग तरीके हैं। ज्योतिषाचार्य अशोक कुमार के अनुसार, सूर्य-चंद्र के अलावा मूलांक और टैरो कार्ड के अनुसार भी भविष्य वांचा जाता है। हस्तरेखा से भी भविष्य पढ़े जाने का प्रचलन है। लेकिन, यहां पर मूलांक के आधार पर राशिफल दिया जा रहा है। यह राशिफल ज्योतिष के मत के आधार पर है और इसका ‘मुखियाजी डॉट कॉम’ से कोई लेना-देना नहीं है वह केवल इसे प्रकाशित कर रहा है।

मानसिक रूप से स्वस्थ : दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होता है। इस मूलांक वाले जातक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है, इसलिए ऐसे जातक अत्यधिक भावुक होते हैं। वे स्वभाव से शंकालु भी होते हैं तथा दूसरों के दर्द से ऐसे जातकों को परेशान हो जाना उनकी कमजोरी है। मूलांक 2 वाले जातक मानसिक रूप से तो स्वस्थ होते हैं, लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं।

जानिए किस प्रकृति के हैं : मूलांक 2 चंद्र ग्रह का है और इस ग्रह को स्त्री ग्रह माना गया है। अत: इसके जातक अत्यंत कोमल स्वभाव के होते हैं। इनमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता है। चंद्र के समान इनके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। अगर मूलांक 2 वाले जातक जल्दबाजी को त्याग दें तो उन्हें जीवन में हमेशा सफलता मिलेगी।

जातक के लिए शुभ अंक और शुभ रंग : 2 मूलांक वाले जातकों के लिए शुभ दिनांक : 2, 11, 20 तथा 29 है, जबकि शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65 और 92 है। इसी तरह, इनके लिए शुभ वर्ष : 2027, 2029 और 2036 है। और हां, ये ईष्टदेव के रूप में भगवान शिव और बटुक भैरव की पूजा करें, हमेशा कल्याण होगा। इन जातकों के लिए शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला और सिल्वर ग्रे है।

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 2 मूलांक वाले जातक किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। विवाद या किसी कार्य में अन्य की दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। ऐसे जातक के लिए वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

मूलांक 1 वाले को पढ़ने के लिए क्लिक करें