गोपालगंज। बिहार में अब कोरोना योद्धाओं की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 547 हुई है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 203 पर पहुंच गयी। आंकड़े बताते हैं कि कुल मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या आधा से थोड़ा कम हो गई है। लगभग 40 प्रतिशत के आसपास आंकड़ा पहुंच गया है। एेसे ही एक मामले में बिहार के गोपालगंज में उस समय संक्रमण से मुक्त हुए कोरोना योद्धाओं की आंखें भर आयीं, जब उनका स्वागत ताली बजाकर किया गया। कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की चेहरों पर खुशी देखने लायक थी।
जानकारी के अनुसार, कोरोना के संक्रमण में पॉजिटिव पाए गए गोपालगंज में महिला सहित 14 लोगों ने बुधवार को कोरोना से लड़कर जंग जीत जी। उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी। हालांकि अगले 14 दिनों तक परहेज के तौर सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। साथ ही नियमित रूप से उनकी जांच होती रहेगी।
कोरोना योद्धाओं का ताली बजाकर स्वागत करने वालों में गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत अनेक अधिकारी तथा चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ शामिल रहे। डीपीएम धीरज कुमार के अनुसार, मुक्त होने वालों में भोरे प्रखंड के तीन, पंचदेवरी के दो, सदर प्रखंड के एक, मांझा प्रखंड के एक, फुलवरिया प्रखंड के दो तथा बैकुंठपुर प्रखंड के एक व्यक्ति के अलावा बाहर से आने वाले कई लोग शामिल हैं। इन लोगों की तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव मिली। इसके बाद इन 14 लोगों को सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव होने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने खुशी जाहिर की है।