PATNA (MR) : होली के रंग में आज मंगलवार को विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन (वीसीएसएम डिजिटल) सराबोर हो गया। मौका था होली मिलन सह पुरस्कार वितरण समारोह का। हंसी-फुहारों के बीच पटना समेत अन्य जिलों से आए केंद्र निदेशकों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी। वीसीएसएम डिजिटल के निदेशक राम राजीव कुमार ने सबों को होली की शुभकामनाएं दी।
संस्थान के निदेशक राम राजीव कुमार ने बताया कि होली मेल-मिलाप का त्यौहार है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। इस मौके पर मुजफ्फरपुर से सुजीत कुमार, गया से राहुल रंजन, खगौल से अनिल कुमार, राजा बाजार से अजय कुमार, वैशाली से राजेश कुमार, विशाल कुमार व मुकेश राज तथा हनुमान नगर अजय कुमार शामिल हुए। समारोह में नीतीश कुमार, रंजू कुमारी, ममता कुमारी, स्नेहा, रवि आदि की अहम भूमिका रही।
बता दें कि रंगों का त्यौहार होली को लेकर बिहार समेत पूरे देश में गजब का उत्साह है। पटना में सियासी गलियारों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शहरों में जहां होली से जुड़े फिल्मी और भोजपुरी गीतों से गुंजायमान हो रहा है, वहीं गांवों में फगुआ का बयार बह रहा है। गांवों में गली-मुहल्ले जो-गी-रा, सा-रा, रा-रा… से गूंज रहे हैं।