
PATNA (MR) : होली की मस्ती में इन दिनों शहर से लेकर गांव तक के लोग सराबोर हैं। हालांकि होली कहीं 14 तो कहीं 15 मार्च को है, किंतु पिछले एक पखवारे से चहुँओर ‘जोगी-रा, सारा-रारा’ का फगुआ बयार बह रहा है। इतना ही नहीं, राजनीतिक पार्टियों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों में तो होली की धूम है। जगह-जगह होली मिलन समारोह आयोजित किये जा रहे हैं। रंगोंत्सव की ऐसी ही मस्ती 11 मार्च को लोकपंच संस्थान की ओर से पटना के सालिमपुर अहरा में आयोजित होली मिलन समारोह में देखने को मिला। फगुआ के गीतों पर लोगों ने दिल से ठुमके लगाए। कलाकारों ने भी होलियाना मूड में गायिकी के मनमोहक रंग बरसाए।

पारंपरिक फगुआ गीतों समेत फिल्मी होली गानों की रंगारंग प्रस्तुति की गयी। इसमें कलाकारों ने बाबा हरिहरनाथ खेले होली…, पनिया लाले लाल…, ए गौरा हमरो के चाही…, होली खेले महादेव…, तनी को शर्म नहीं आवे, देखे नहीं अपनी उमरिया…, अंग से अंग लगाना सजन जी, ऐसे रंग लगाना…, रंग बरसे भीगे चुनरवाली…, होली खेले रघुवीरा… आदि गीतों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा होली और जोगीरा आदि अन्य गीत भी गाये गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी गयी। फूलों की पंखुड़ियों से भी होली मनायी गयी।

फगुआ गीतों पर लोगों ने खूब ठुमके लगाए। कलाकारों को वे तालियों के लय से साथ दे रहे थे। नृत्य में तो उम्र की सीमा टूट गयी थी। बच्चे से बड़े तक फुल मस्ती में थे। वे ‘जोगी-रा, सारा-रारा’पर कदमताल कर रहे थे। खासकर रोज सिंह के नैसर्गिक ठुमके देखते ही बन रहा था। गायकों में अभिषेक राज, उर्मिला कुमारी सहित अन्य कलाकार शामिल थे। इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों में रामकुमार सिंह, कुमार रोहित, संजय कुमार सिन्हा, रोज सिंह, नीरू कुमारी आदि उपस्थित थे। लोक पंच के संरक्षक मंडल के सदस्यों में धर्मवीर सिंह, दीपू चंद्रवंशी, ऋषि पांडे, राम प्रवेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन लोकपंच के सचिव व निर्देशक एवं टीवी सिने अभिनेता मनीष महिवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा मिलजुल कर आनंद और हर्षोल्लास के साथ होली मनाने का संदेश दिया।
नेताओं की होली देखने के किल्क करें, सम्राट चौधरी से श्रेयसी सिंह तक बजा रहे ढोलक