PATNA (MR)। बिहार की सियासत में लालू फैमिली एक बार चर्चा में आ गई है। मामला तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय की फैमिली से जुड़ा हुआ है। दरअसल, पटना में गुरुवार को तेजप्रताप की चचेरी साली यानी ऐश्वर्या की बहन डॉ करिश्मा राय ने राजद ज्वाइन कर लिया। करिश्मा राय को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदस्यता दिलाई।
राजद के मिलन समारोह में तेजस्वी के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को मीडिया ने घेरा और पूछा तो उन्होंने इस ज्वाइनिंग पर नाराजगी जतायी।
तेजप्रताप ने कहा कि करिश्मा को लेकर पार्टी की इतनी जल्दबाजी क्यों है, हमें समझ में नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के निर्णय की जानकारी हमें नहीं है। उन्होंने कहा कि करिश्मा को लेकर पार्टी का यह निर्णय गलत है।