दिवंगत डॉ केके शरण की स्मृति में पुत्र डॉ दिवाकर तेजस्वी ने गरीब मरीजों को फ्री में बांटे श्रवण यंत्र

PATNA (MR) : बिहार के प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ दिवंगत डॉ केके शरण की स्मृति में आज बुधवार को 16 गरीब श्रवण बाधित मरीजों को मुफ्त में श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इसका आयोजन पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) संस्था की ओर से पटना के एग्जिबिशन रोड स्थित टीबी एक्सपर्ट फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी के क्लिनिक में किया गया।

कार्यक्रम में डॉ दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि मेरे पिताजी डॉ शरण ने अपने पूरे जीवन में न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की, बल्कि अपने मरीजों और समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता और समर्पण भी दिखाया। उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन आदर्शों को आगे बढ़ाना है, जिनके लिए वे जाने जाते थे। उन्होंने हमलोगों को हमेशा से समाज के कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान करना सिखाया है। यह पहल उनके द्वारा सिखाए गए जीवन के मूल सिद्धांतों समय की पाबंदी, ईमानदारी, और नैतिकता को समर्पित है।

इसके पहले सभी मरीजों की तीन दिन पहले गहन जांच की गयी थी। जांच के उपरांत 16 गरीब मरीजों को निःशुुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। मरीजों की जांच ऑडियोलोजिस्ट सूरज कुमार ने की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय डॉ केके शरण के द्वारा की गयी समाज सेवाओं की चर्चा की गयी। श्रवण यंत्र डॉ दिवाकर तेजस्वी, सुश्री दिवाक्षी तेजस्वी, सुधाकर तपस्वी तथा विभाकर यशस्वी के सौजन्य से दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक सुमित राय ने ’पहल’ संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर ’पहल’ की कोषाध्यक्षा श्रीमती स्मृति अभिजित ने बताया कि ‘पहल’ द्वारा वीरगांव में अक्षर ज्ञान, महिलाओं के लिए सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी विगत 10 वर्षों से चलाये जा रहे हैं।

वहीं डॉ श्रीमती किरण शरण ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसकी परिकल्पना स्वर्गीय डॉ केके शरण ने की थी और इसमें अब तक 3500 से अधिक गरीब मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। ‘पहल’ की श्रीमती नंदिनी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ. दीपिका तेजस्वी, डॉ आरआर प्रसाद, अनिमेष महर्षि, रजनीश शरण, करूणा शरण, नवीन किशोर शरण, किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार, नीरज कुमार का अनुपम सहयोग मिला।