Bihar Budget 2025 : नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी की पीठ थपथपायी तो मांझी बोले- यह बजट ऐतिहासिक है

PATNA (MR) : उपमुख्यमंत्री सह वित्त और वाणिज्य कर मंत्री सम्राट चौधरी ने दूसरी बार सदन में बिहार बजट पेश किया। चुनावी साल होने के बाद भी किसी ने यह आरोप नहीं लगाया कि बजट चुनावी है, जबकि मुफ्त रेवड़ियां बंटने का हर किसी ने मन में उम्मीद पाल रखी थी। खासकर लोग बिजली मुफ्त होने व वृद्धापेंशन बढ़ने की उम्मीद तो सबको हो गयी थी। लेकिन संतुलित बजट ने विरोधियों के मुंह बंद कर दिए। तभी तो बजट पेश करते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले से लगाते हुए अच्छे बजट के लिए बधाई दी। सम्राट ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि इससे बिहार में और तेजी से विकास होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है। बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बिहार बजट (2025-26) न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी। सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जायेगा। युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे। हम सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित हैं, इसके लिए वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में हमारे प्रयास से हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान इस बजट में किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को समावेशी, तीव्र एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में बिहार बजट 2025-26 अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। जहां एक ओर हर जिले को 4-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा, वहीं राज्य के लोगों के लिए सस्ती एवं सुलभ वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिए बजट में कई प्रावधान किये गये हैं। विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आयेगा। निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रही है और इस बजट में इसके लिए कई नई नीतियों के साथ बड़े और महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह एक संपूर्ण, समावेशी एवं विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है।

दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने की दिशा में ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बिहार सरकार के वित्त मंत्री और पूर्ण सरकार को उनकी तरफ से भविष्य की शुभकामनाएं हैं। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से बजट में किए गए उस एलान का स्वागत किया है जिसके तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को दिए जाने वाले प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दर को दोगुना किया जायेगा।

इसे पढ़ने के लिए क्लिक करें : Bihar Budget 2025 : बिहार बजट के बहाने महफिल लूट लिये सम्राट, देखते रह गये तेजस्वी

श्री मांझी ने कहा कि राज्य सरकार को राशि दोगुना करने के लिए लगभग 260 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक व्यय करना होगा, लेकिन इसकी आवश्यकता थी। उन्होंने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना अन्तर्गत छात्रावास अनुदान की वर्तमान दर 1000 रुपये प्रतिमाह को दोगुना करके 2000 रुपये प्रतिमाह करने का भी स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की आबादी वाले प्रखंडों में आवासीय विद्यालय की स्थापना के फैसले का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 14 आवासीय विद्यालयों का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में कराया जायेगा, जो बताता है कि राज्य सरकार समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए किस तरीके से कम कर रही है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मांझी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार के बजट में किए गए ऐलानों पर भी खुशी जाहिर की है। कहा कि पिंक बस सेवा से लेकर पिंक जिम और पिंक टॉयलेट सेवा जैसी योजनाओं के जमीन पर उतरने के साथ बिहार में महिला शक्ति और ज्यादा सशक्त नजर आएगी। रोजगार को लेकर भी सरकार ने अपने बजट में संकल्प दिखाया है। राज्य सरकार ने 42 लाख रोजगार देने का वादा किया है और इस दिशा में हर दिन कदम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के साथ बिहार को लगातार आगे बढ़ा रही है। बिहार सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से विकास के लिए हर संभव मदद दी जा रही है और निकट भविष्य में बिहार सरकार ने सभी योजनाओं से बिहार को लोगों को लाभान्वित करने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की जो धारा बह रही है, वह निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और जिन लोगों ने 2004 के पहले बिहार को अभिशाप बना रखा था। अब जनता उनकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखना चाहती। श्री मांझी ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के साथ पर्यटन की परिकल्पना वाले बिहार सरकार के विजन की भी सराहना की है।