Mukhiyajee epaper : मुखियाजी ईपेपर अंक 56… Seized The Fire

PATNA (MR) : मुखियाजी का इस बार जुड़वां अंक आया है। कुल 8 पेज का। बीच में हमने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष अंक निकाला था, इसलिए थोड़ा मैनेज करना पड़ा। नए अंक में पढ़िए यह सीजफायर कैसे देश के सियासी गलियारे में Seized The Fire हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश के पुत्र निशांत कुमार पर पढ़िए स्पेशल स्टोरीपार्टी-पॉलिटिक्स कॉलम में महागठबंधन की बैठक पर पढ़िए सीटों पर एक कब तक होगा महागठबंधन। जिला-जवार, कविता कॉर्नर, देश-दुनिया जैसे कॉलम में भी बहुत कुछ पढ़ने को मिलेंगे। और हां, इस बार एक नया कॉलम शुरू हुआ है, नाम है- Bro के अटपटे सवाल, Grok के चटपटे जवाब। तो इसे चाय की चुस्की के साथ पढ़ें और अपना फीडबैक लिखकर भेजें, कृपया इमोजी से काम न चलाएं। अच्छे को अच्छा और खराब को खराब जरूर कहें : संपादक