PATNA (MR) : मुखियाजी का इस बार जुड़वां अंक आया है। कुल 8 पेज का। नए अंक में पढ़िए मुख्यमंत्री नीतीश के पुत्र निशांत कुमार पर स्पेशल स्टोरी। पार्टी-पॉलिटिक्स कॉलम में महागठबंधन की बैठक पर पढ़िए सीटों पर एक कब तक होगा महागठबंधन। जिला-जवार, कविता कॉर्नर, देश-दुनिया जैसे कॉलम में भी बहुत कुछ पढ़ने को मिलेंगे। और हां, इस बार एक नया कॉलम शुरू हुआ है, नाम है- Bro के अटपटे सवाल, Grok के चटपटे जवाब। तो इसे चाय की चुस्की के साथ पढ़ें और अपना फीडबैक लिखकर भेजें, कृपया इमोजी से काम न चलाएं। अच्छे को अच्छा और खराब को खराब जरूर कहें।
