PATNA (MR) : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर विकास के नए अध्याय का साक्षी बनने जा रहा है। आगामी 29 और 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा निर्धारित है। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह दौरा बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बिहार की प्रगति के लिए यह एक बड़ा अवसर है। पटना समेत राज्य को मिलेगी विकास की असीम सौगात। प्रधानमंत्री की इस यात्रा में बिहार के विकास की तस्वीर दिखेगी। उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता से बिहार विकास के नए आयाम छू रहा है। यह दौरा राज्य के समग्र विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। इस दौरे से बिहार के लोगों को उम्मीद है कि उनकी आर्थिक और सामाजिक प्रगति को और गति मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, 29 मई को पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, जो बिहार में हवाई संपर्क को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसी दिन वे बिहटा एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे भविष्य में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। अगले दिन, 30 मई को वे बिक्रमगंज में एनटीपीसी के दौरे पर होंगे, जहां 2400 मेगावाट की बिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की लागत 29,000 करोड़ रुपये है। इससे बिहार में ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति आने की उम्मीद है। इसके अलावा पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, वाराणसी-कोलकाता हाइवे-रांची एक्सप्रेस-वे, पटना रिंग रोड रामनगर-कच्ची दरगाह और गंगा ब्रिज बक्सर की परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा। ये परियोजनाएं बिहार में सड़क संपर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि पीएम मोदी इस साल फरवरी में भागलपुर आए थे। उन्होंने भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की, जिससे लाखों किसानों को लाभ हुआ। अप्रैल में मधुबनी आए थे। वहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 13,480 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें बिजली, रेल और एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र जैसी परियोजनाएं शामिल थीं। पिछले साल 2024 में उनके दौरे के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ। 2023 में भी बिहार को कई सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात मिली थी।
बिहार से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने और विस्तार से जानने के लिए mukhiyajee.com पर लॉग इन करें। वहां आप Mukhiyajee Epaper भी पढ़ सकते हैं। साथ ही जल्द ही Radio Mukhiyajee भी सुन सकते हैं।