पटना। भारत गांवों के साथ ही देवी-देवताओं का भी देश है। बिहार इससे अलग नहीं है। करोड़ों देवी-देवता यहां बसते हैं। इन्हीं के बीच बाबा सवा लाख भी हैं। इन्हें जंगल का मालिक, जंगल का रक्षक कहा जाता है। जंगलों में बसे लोगों के अलावा इलाके से गुजरने वालों के बीच बाबा के प्रति जबर्दस्त आस्था है। बिहार की राजधानी पटना से लगभग 200 किमी पूरब मुंगेर-जमुई पथ पर भीमबांध जंगल के निकट बाबा का मंदिर अवस्थित है।
जमुई के दीपक कुमार ने इसकी मान्यता को लेकर अपने यू ट्यूब पर सवा लाख बाबा के मंदिर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने मंदिर व बाबा की महत्ता के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा भी है- ‘सवा लाख बाबा मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड से 15 किलोमीटर गंगटा जंगल घाटी में स्थित है। यहां से जो भी गाड़ी गुजरती है, उसके सवार मंदिर के आगे रुक प्रणाम करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि आशीर्वाद लेने के बाद आगे की यात्रा में कोई बाधा नहीं आती है।’