PATNA (MR) : पटना में दुर्गापूजा का आगाज हो गया है। पटना सिटी के ऐतिहासिक मारुफगंज मंडी की श्री बड़ी देवी, दलहट्टा की मंझली देवी और नंद गोला की छोटी देवी मां का पट आज खोल दिए गए। पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।
वहीं बंगाली अखाड़ा और इस समाज से जुड़े दुर्गा स्थानों के पट कल शनिवार को ही खुल गए। तस्वीरों में मारुफगंज मंडी की श्री बड़ी देवी का करें दर्शन, सभी तस्वीरें वरीय फोटो जर्नलिस्ट सचिन के सोशल मीडिया अकाउंट से।
मारुफगंज मंडी की श्री बड़ी देवी का 10 तस्वीरों में करें दर्शन