DARBHANGA (MR) : कैसा जमाना आ गया, अब लोग भगवान से भी नहीं डर रहे। मंदिरों में तो चोरी हो रही है। अब तो भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। नया मामला बिहार के दरभंगा जिले का है। वहां भगवान गणेश की 700 साल पुरानी प्रतिमा को चोर उड़ा ले गए। सोमवार की सुबह मंदिर का दरवाजा खोल पुजारी अंदर गए तो देखा, भगवान गणेश अपनी जगह हैं ही नहीं। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुंहमांगी की कीमत

बताया जाता है कि बहेड़ी थानाक्षेत्र के हाबीडीह गांव स्थित अति प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में दुर्लभ प्रतिमा की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने रविवार की देर रात घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी। बता दें कि पिछले दो सालों में दरभंगा अनुमंडल से तीसरी गणेश की मूर्ति चोरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन प्रतिमाओं की मुंहमांगी कीमत मिलती है।

खुदाई में मिली थी प्रतिमा

दरअसल, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी घनश्याम झा का घर गांव में ही है। ऐसे में वे भगवान की आरती के बाद भोग लगाया। फिर मंदिर का पट बंद कर घर सोने के लिए चले गए। सोमवार की सुबह जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे तो गणेश भगवान की प्रतिमा गायब थी। यह देख वे परेशान हो गए। घटना की सूचना पाकर थानेदार रंजीत कुमार रजक मौके पर पहुंच गए। खास बात कि यह प्रतिमा खुदाई में मिली थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here