India-China Border Tension: भारत-चीन बॉर्डर पर हिंसक झड़प में पटना-समस्तीपुर-सहरसा के लाल शहीद, अधिसंख्‍य जवान बिहार-झारखंड के

PATNA/DELHI (MR)। India-China Border Tension: भारत-चीन बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए। सभी जवान बिहार रेजिमेंट के थे। शहीद होने वाले जवानों में अधिसंख्य बिहार व झारखंड के हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के भी तीन जवान शहीद हुए हैं। इनमें पटना के सुनील कुमार, सहरसा के कुंदन कुमार तथा समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह शामिल हैं। इन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान न्यौछावर कर दिए। शहीदों के गांवों में शोक की लहर है। गांव वालों को अपने लाडलों पर गर्व है।

पटना के शहीद सुनील कुमार
भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प हुई। इसमें पटना जिला स्थित बिहटा प्रखंड निवासी सुनील कुमार शहीद हो गए। वे सिकरिया पंचायत स्थित तारानगर गांव के रहने वाले थे। पूरे गांव में मातम है।

शहीद सुनील के घर में मातम।

सहरसा के कुंदन कुमार भी शहीद
लद्दाख में हुई हिंसक झड़प में सहरसा जिला के आरण गांव निवासी कुंदन कुमार भी शहीद हो गए। वे आरण प्रखंड के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले निमिंदर यादव के पुत्र थे। उनकी आठ साल पहले शादी हुई थी। कुंदन की शादी मधेपुरा के घैलाढ़ थाना अंतर्गत इनरवा गांव में हुई थी।

गम में डूबा शहीद कुंदन का परिवार।

समस्तीपुर का लाल अमन भी शहीद
लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह भी शहीद हो गए। वे मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव निवासी सुधीर कुमार सिंह के पुत्र थे। अमन की शादी साल भर पहले ही हुई थी। उनकी शादी पटना जिले के बाढ़ स्थित राणा विद्या गांव में हुई थी। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग बेसुध हैं। गांव वालों को अपने लाल पर गर्व है।

शहीद अमन के गांव में गमगीन ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *