यूपी में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही प्रशासनिक से लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बीजेपी ने 107 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से दिल्ली मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। पहले चरण में 57 तथा दूसरे चरण में 48 सीटों पर चुनाव होना है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की सीट भी तय कर दी गई है।

पहले चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों पर उतारे गए उम्मीदवारों में से 21 के टिकट काटे गए। उन 21 सीटों पर नए चेहरों को तरजीह दी गई है। वहीं इन 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।

दूसरी ओर, सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी अयोध्या से तो कभी प्रयागराज से लड़ने की बात करते थे। मुझे इस बात की खुशी है कि BJP ने उन्हें (योगी आदित्यनाथ) अपने घर भेज दिया। अब मुझे लगता है कि गोरखपुर में ही उन्हें रहना पड़ेगा। अब वहां से वापस आने की ज़रूरत नहीं है।

बीजेपी की ओर से जारी ​की सूची पर एक नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here