Haridwar News: हरिद्वार के कलियर नगर पंचायत कार्यालय में चोरी पर उठ रहे सवाल, चोर भी गजब का निकला… जानें…

HARIDWAR (MR)। हरिद्वार की कलियर नगर पंचायत कार्यालय में पिछले दिनों चोरी हो गई। चेारी भी अजीब की हुई है। बताया जाता है कि चोर केवल दस्तावेजों को छेड़छाड़ किया है और सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर ले गया है। अब इसे लेकर वहां के दो सभासदों ने इस चोरी पर ही सवाल उठा दिया है। हरिद्वार के डीएम और एसएसपी से जांच की मांग की है। दोनों सभासदों ने नगर पंचायत को भी कठघरे में खड़ा किया है और इस चोरी के पीछे कोई बड़े खेल की आशंका जताई है।

दरअसल, कलियर की नगर पंचायत कार्यालय में 22 मई को चोरी हो गई थी। बताया जाता है कि चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंच गए। अलमारियों व फाइलों को खंगाला, लेकिन कोई सामान नहीं ले गया। चोर केवल डीवीआर ले गया है। यही वजह है कि इस चोरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया जाता है कि पंचायत अध्यक्ष शखावत व अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रेय ने नगर पंचायत के जेई खलील अहमद को जांच अधिकारी बनाया है।

भाजपा सभासद शबनम साबरी और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सभासद नाजिम त्यागी ने 28 मई को डीएम व एसएसपी से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है। दोनों सभासदों ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन में अनियमितता को दबाने के लिए चोरी का रूप दिया गया है। उन्होंने जेई के जांच अधिकारी बनाए जाने पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि किसी मजिस्ट्रेट व गजेटेड अफसर से इस चोरी की जांच कराई जाए। सभासदों ने एक ठेका​ लिपिक पर भी आशंका जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *