अमित शाह के बाद अब PM मोदी आ रहे बिहार, मधुबनी में भव्य कार्यक्रम जल्द; सम्राट चौधरी ने की तैयारी बैठक

PATNA (RAJESH THAKUR)। बिहार विधानसभा चुनाव का अघोषित रूप से शंखनाद हो गया है। राजनीतिक दलों की गतिविधियां बढ़ गयी हैं। कल ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी दो दिवसीय बिहार यात्रा से लौटे हैं। उनका पटना और गोपालगंज में कार्यक्रम था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। उनका मिथिलांचल में बड़ा कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मधुबनी में बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन प्रशासनिक तैयारी को देखते हुए कहा जा रहा है कि अप्रैल के दूसरे पखवारे में उनका कार्यक्रम हो सकता है। कहा जाता है कि चुनाव को देखते हुए वे चुनाव में सफलता के टिप्स देंगे। आज की बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा, विधायक हरिभूषण ठाकुर बाचौल, रामप्रीत पासवान, विनोद नारायण झा सहित एनडीए के अन्य नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा ‘देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी में शुभागमन होने जा रहा है। इसे लेकर आज मधुबनी के जिला परिसदन सभागार में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ तैयारी बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। बैठक में मंत्री नीतीश मिश्रा, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार समेत एनडीए के सम्मानित नेतागण और जिला के प्रशासनिक पदाधिकारीगण मौजूद रहे।’

दरअसल, मिथिलांचल से एनडीए सरकार को काफी उम्मीद है। बिहार कैबिनेट में भी वहां का काफी प्रतिनिधित्व है। नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भी इस क्षेत्र का अधिक प्रतिनिधित्व मिला। केंद्रीय बजट में भी इस क्षेत्र को कई सौगातें मिली हैं। मखाना बोर्ड के गठन ऐलान किया गया है। यहां तक कि इस साल केंद्रीय बजट पेश करने के समय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहनी हुई थी। सबसे खास यह कि अयोध्या के राम मंदिर की तरह मिथिलांचल स्थित सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा। इसकी घोषणा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगातार कर रहे हैं। पिछले माह गुजरात में आयोजित मिथिला महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी मां सीता के भव्य मंदिर बनाने का ऐलान किया था।

समझा जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मधुबनी यात्रा में इन्हीं सब पर फोकस करेंगे। इसके साथ ही वे बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का महामंत्र देंगे। लगभग डेढ़ माह पहले वे भागलपुर आए थे। भागलपुर में भी उन्होंने बिहार समेत मिथिलांचल के विकास की बात कही थी। यह भी संभव है कि प्रधानमंत्री मां सीता के बनने वाले मंदिर की नींव रखी जाए। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिनों के बिहार दौरे में पहला दिन पटना में भाजपा कोर कमेटी की बैठक की थी तथा दूसरे दिन पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने दूसरे ही दिन गोपालगंज में एनडीए की महती सभा को संबोधित किया था।