PATNA (MR) : बिहारी कलाकार चंदन राय की वेब सीरीज सीजन थ्री रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। इस बार भी उन्होंने अपना रोल जबर्दस्त ढंग से निभाया है। कहें तो हर चरित्र ने इसमें बेहतरीन रोल निभाया है। चाहे बात दादी का करें या रिंकी का करें अथवा खुद सचिव विकास की बात करें। बहुत लोग तो जानते हैं कि चंदन राय बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन बहुतों को अभी भी पता नहीं है कि वे बिहार के रहने वाले हैं। दरअसल, पंचायत सीजन पार्ट 1, पार्ट 2 और अब पार्ट 3 के हीरो चंदन राय पटना के निकट हाजीपुर स्थित महनार के रहने वाले हैं और उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक रहा है।
टीवी की दुनिया में चंदन राय ने थियेटर के जरिए अपना सफर शुरू किया है। उन्होंने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे ग्रेजुएशन करने के लिए पटना आए थे और उसी दौरान वे अपने कॉलेज में एक थिएटर ग्रुप से जुड़ गए थे। हालांकि, ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ही उन्होंने थिएटर से ब्रेक ले लिया। इसके पीछे बड़ी वजह यह थी कि वे दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में दाखिला लेना चाहते थे। इसमें उन्हें सफलता भी मिली। इसके लिए उन्होंने अपनी मेहनत के अलावा किस्मत को भी श्रेय देते हैं।
दरअसल, चंदन को शुरू से एक्टिंग का शौक था और उसे वे अपना कॅरियर बनाना चाहते थे। वे कहते भी रहे हैं कि ‘मैं नौकरी पाने और कुछ पैसे कमाने के लिए दिल्ली आया था, ताकि मैं मुंबई जाकर एक्टिंग कर सकूं। उस समय जेएनयू कैंपस स्थित आईआईएमसी में एक आर्ट ग्रुप हुआ करता था। शुरुआती दिनों में कई वर्षों तक चंदन ने पत्रकारिता भी की। वे कुछ सालों तक पटना से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अखबार से भी जुड़े। लेकिन बाद में वे एक ठोस निर्णय लेते हुए मुंबई पहुंच गए। उनके लिए मुंबई केवल शहर नहीं था, बल्कि सपनों का शहर था। इस तरह उनकी मायानगरी में इंट्री हुई और अपनी मेहतन के बल पर वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए।
वे कहते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हर एक्टर की अहम भूमिका होती है। फिर ओटीटी ने सभी कलाकारों को बहुत सारे मौके दिए हैं। वे यह भी कहते हैं कि मैं बस अपना अभिनय करता हूं। अभिनय ही मेरे लिए सबकुछ है। मुंबई में रहते हुए उन्होंने टीवी पर कई छोटे रोल भी किए, जिससे कैमरे के रहस्यों को समझा। पंचायत की जब चर्चा हुई तो मैं भी एक छोटे रोल के लिए ऑडिशन देने गया था, लेकिन मेरे अभियन ने डायरेक्टर को काफी प्रभावित किया और मुझे मेन स्ट्रीम में रोल मिल गया।