PATNA (MR) : पंचायत वेब सीरीज सीजन-थ्री (Panchayat 3) रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच छा गया। इसके साथ ही इसमें काम करने वाले बिहार के कलाकार चंदन राय भी अपनी प्रतिभा को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दर्शक सीजन-थ्री का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। खास बात कि पंचायत वेब सीरीज के सीजन-थ्री में भी पटकथा और संवाद का ताना-बाना उसी परिवेश में बुना गया है, जिसे दर्शक पिछले दो सीजन में देख चुके हैं। गंवई अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। इस सीजन में विकास और उनकी पत्नी खुशबू की नोंक-झोंक सहित पंचायत में चुनाव की तैयारी दर्शकों का मन मोह रही है। बिहार के हाजीपुर स्थित महनार के मूल निवासी चंदन राय ने वेब सीरीज में सचिव विकास के रोल को अपनी प्रतिभा से एक बार फिर जीवंत कर दिया है।
सबसे बड़ी बात है कि इस बार तृप्ति साहु की इंट्री हुई है। वह सीरीज में चंदन राय की पत्नी बनी है। चंदन जहां विकास के रोल में फिट नजर आ रहे हैं, वहीं तृप्ति भी खुशबू के रोल में खूब जंच रही है। दरअसल, पंचायत में विकास और उनकी पत्नी खुशबू में आपसी नोक-झोंक को काफी सहज अंदाज में परोसा गया है। पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए चंदन राय ने कहा भी था कि सीरीज में उनकी और पत्नी के बीच चल रही नोक-झोंक को देखकर उनकी रीयल नोक-झोंक याद आ जाएगी।
इसी तरह, बिहार से लेकर यूपी और झारखंड तक में जिस तरह पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के बीच तैयारी चलती है, उसे भी छोटे पर्दे पर बखूबी उतारा गया है। किस तरह से गांवों में चुनावी तैयारी होती है। उनलोगों के बीच गुटबाजी चलती है, उसे भी काफी बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। चंदन राय के अनुसार, इस बार के पंचायत में दो गुट हैं। एक गुट दुर्गेश जी का है, जबकि दूसरा गुट पंचायत सचिव और प्रधान जी का है। दुर्गेश वाला गुट बनराकस है। इसी तरह, सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी दर्शकों को भा रही है।
फिलम समीक्षक विनोद अनुपम ने पंचायत सीजन थ्री को लेकर कहा है कि इस बार पंचायत की यूएसपी दादी जी हैं। गांवों में आए बदलाव को रिंकी, प्रधान जी, भूषण और बिनोद जितना रेखांकित कर पाए, उससे कहीं अधिक दादी ने अकेले दिखा दिया कि गांव वालों को अब बेचारा भला आदमी समझने की कोई कोशिश न करें। थोड़े शातिर, थोड़े चालाक, थोड़े लालची हम भी हो चले हैं। दादी ये भी कहती हैं, कोई जेनरेशन वगैरह की बात न करे, हम पहले भी थे ऐसे ही। गजब का चरित्र लिखे हैं चंदन भाई।