BIG Breaking : बिहार में दर्जनों IAS-IPS के तबादले, बदल गए कई DM-SP

PATNA (MR) : बिहार में देर रात बड़े पैमाने पर IAS और IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दो दर्जन अधिक IAS तो तीन दर्जन से अधिक IPS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है। इसमें प्रधान सचिव से लेकर आयुक्त व डीएम तथा DIG से लेकर SSP और SP तक शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग अधिसूचना जारी कर दी है।

दरभंगा, कोसी, तिरहुत, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के आयुक्त बदले। पटना, मुजफ्फरपुर, रोहतास, मधुबनी, गोपालगंज, भागलपुर, शिवहर, अरवल, जमुई, कैमूर, मधेपुरा, सारण के डीएम भी बदले गए ।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से सामान्य प्रशासन और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक समेत कई अतिरिक्त प्रभार ले लिए गए हैं। उनके पास मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन के अलावा अब निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया गया है। आयुक्त कोसी प्रमंडल के सेंथिल कुमार को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव के प्रभार में रहेंगे। उन्हें बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक समेत कई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

बदल गए कई सचिव व आयुक्त

तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त पंकज कुमार बने पिछड़ा वर्ग एव अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सचिव, पूर्णिया प्रमंडल की आयुक्त सफीना एएन बनीं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मयंक वरवड़े बने मगध प्रमंडल के आयुक्त, मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ बने शिक्षा विभाग के सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग में पदस्थापित मनीष कुमार बने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त, पटना के डीएम कुमार रवि बने भवन निर्माण विभाग के सचिव, दिवेश सेहरा बने वित्त विभाग के सचिव, बालामुरुगन डी बने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव। इसी तरह कृषि विभाग की विशेष सचिव पूनम सारण और राधेश्याम साह दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त बने। कटिहार की डीडीसी वर्षा सिंह बनीं भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव।

ये DM बदले गए
मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह बने पटना डीएम, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन बने भागलपुर के डीएम, गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज बने ईख आयुक्त, भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार बने मुजफ्फरपुर के डीएम, शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह बने जमुई डीएम, रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित गए उद्योग विभाग, मधुबनी के डीएम देओर निलेश रामचंद्र बने सारण के डीएम,अरवल के डीएम रवि शंकर चौधरी बने स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव, भवन निर्माण निगम में तैनात अमित कुमार बने मधुबनी डीएम, जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार बने रोहतास डीएम, कैमूर डीएम नवल किशोर चौधरी बने गोपालगंज डीएम, मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला बने कैमूर डीएम। इनके अलावा आपदा प्रबंधन में तैनात श्याम बिहारी मीणा बने मधेपुरा के डीएम, गोपालगंज के डीडीसी अज्जन आर बने शिहवर डीएम और नगर आयुक्त भागलपुर जे प्रियदर्शिनी बनीं अरवल की डीएम।

गया, भागलपुर में नए एसएसपी, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर, पूर्णिया, छपरा, शेखपुरा, शिवहर, नवगछिया, सहरसा, गोपालगंज के एसपी भी बदले

वरीय पुलिस अधिकारी भी इधर से उधर
एडीजी से डीजी में प्रमोशन पाने वाली शोभा ओहतकर- होमगार्ड और अग्निशमन महानिदेशक सह महासमादेष्टा, निर्मल कुमार आजाद- एडीजी रेल, आइजी मुख्यालय नैयर हसनैन खान- एडीजी आर्थिक अपराध इकाई व एडीजी प्रोविजनिंग के अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग विशेष शाखा के विशेष सचिव सुनील कुमार- एडीजी विशेष निगरानी इकाई, एटीएस के डीआइजी विकास वैभव- गृह विभाग विशेष शाखा के विशेष सचिव, रविंद्रन शंकरण- एडीजी एटीएस, अमित कुमार जैन- एडीजी बिहार मानवाधिकार आयोग, कमल किशोर सिंह- एडीजी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण, अमित जैन- एडीजी मानवाधिकार आयोग, पारसनाथ- ADG बजट, अनिल किशोर यादव- एडीजी कमजोर वर्ग, बच्चू सिंह मीणा- एडीजी सुरक्षा और आइजी पूर्णिया रत्न कटियार- आइजी आधुनिकीकरण बनाए गए।
इसी तरह, मनु महाराज- सारण डीआइजी, सुरेश चौधरी- आइजी पूर्णिया, लिपि सिंह- एसपी सहरसा, राज्यपाल के परीसहाय राकेश दुबे- एटीएस एसपी अतिरिक्त प्रभार बनाए गए।

12 जिलों के कप्तान भी चेंज
निताशा गुड़िया- SSP भागलपुर, आदित्य कुमार- SSP गया के अलावा धुरत सायली नवादा, हरिप्रसाथ एस नालंदा, आशीष भारती रोहतास, राकेश कुमार कैमूर, आनंद कुमार गोपालगंज, सुशांत कुमार सरोज नवगछिया, कार्तिकेय शर्मा शेखपुरा, संतोष कुमार छपरा, दयाशंकर पूर्णिया, लिपि सिंह सहरसा और फुलवारी डीएसपी संजय भारती शिवहर के एसपी बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *