BHAGALPUR (MR) : धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसे लेकर DM Pranav Kumar ने वीसी के जरिए जिले के किसान सलाहकाराें व पैक्स अध्यक्षाें के साथ बैठक की। उन्हाेंने किसान सलाहकाराें से कहा, वे पैक्साें के जरिए धान बेचने के इच्छुक किसानाें की मदद करें। इसके लिए सूची तैयार कर पहली जनवरी से 10 जनवरी के बीच किसानों के धान काे पैक्साें में बेचने में सहयाेग करें।

डीएम ने पैक्स अध्यक्षाें को भी कई निर्देश दिये। कहा- वे अगर धान की खरीद में ढिलाई या लापरवाही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई हाेगी। गांव-गांव कैंप लगाकर किसानाें की सूची तैयार की जाएगी।DM ने किसान सलाहकार 31 दिसंबर तक अपने पंचायत के हर गांव में कैंप लगाकर MSP पर धान बेचने काे इच्छुक किसानाें की सूची, धान की मात्रा, बिक्री तिथि एवं बिक्री के समय की जानकारी सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर अपलाेड करें। इसकी जानकारी संबंधित पैक्साें काे भी दें।

इसकी निगरानी बताैर नाेडल अफसर प्रखंड कृषि पदाधिकारी करेंगे। डीएम ने किसान सलाहकाराें से कहा कि धान बेचवाने दाैरान संबंधित किसान सलाहकार पैक्साें में माैजूद रहेंगे। वे देखते रहेंगे कि किसानाें काे धान की बिक्री करने में कोई दिक्कत नहीं हाे। किसानाें काे 48 घंटे में पैसे का भुगतान हाेगा। सभी एसडीओ काे इसकी हर दिन निगरानी करने काे कहा गया है।

दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here