कोरोना काल में सराहनीय पहल करने वाले थानेदार मनोरंजन भारती को बड़ी जिम्मेवारी, 10 थानों में नयी पोस्टिंग

PATNA (MR) : पटना में आठ थानेदार इधर से उधर किए गए। कुल 10 थानों में नयी पोस्टिंग की गयी है। जानकारी के अनुसार, डुमरा सर्किल के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती पत्रकार नगर के नए थानेदार बने। इसी तरह, फतुहा के थानेदार मनीष कुमार को बेउर का थानेदार बनाया गया। बेउर के थानेदार प्रमोद कुमार सिंह को मालसलामी का थानेदार बनाया गया है। मालसलामी के थानेदार सुदामा सिंह निजी कारणों से पुलिस लाइन आ गए हैं।

Crime Meeting के बाद फैसला

दरअसल रविवार को पटना के SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने जिले के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की। उस समय किसी को भी तबादले की भनक नहीं थी। तीन घंटे से अधिक बैठक चली। इसके बाद शाम में तबादले का आदेश जारी किया गया। इसके तहत SSP उपेंद्र शर्मा ने पटना के कुल 8 थानों में थानेदारों को बदल दिया।

ये थानेदार भी बदले गए

इसके तहत पत्रकार नगर, फतुहा, मालसलामी व बेऊर के अलावा दानापुर, कंकड़बाग, बुद्धा कॉलोनी, दीघा, कदमकुआं व शास्त्री नगर को भी नए थानेदार मिल गए। दानापुर के थानेदार राजेश कुमार को दीघा थाने की मिली जिम्मेवारी। कदमकुआं थाने के इंस्पेक्टर निशिकांत निशि को बुद्धा कॉलोनी का थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह को ट्रैफिक पुलिस से शास्त्री नगर भेजा गया है। इसी तरह, शास्त्रीनगर के थानेदार विमलेंदु कुमार कदमकुआं के थानेदार बने। कंकड़बाग के थानेदार की जिम्मेवारी अब रविशंकर सिंह संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *