Bihar Panchayat Election 2021 : गांवों में जमने लगे हैं नेता जी, जानें हाल मुजफ्फरपुर का…

MUZAFFARPUR (MR) : बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर गांवों में चहल-पहल बढ़ गयी है। वर्तमान मुखिया और भविष्य के मुखिया (Mukhiya) बनने की चाह रखने वाले अब गांव की ओर लौटने लगे हैं। उनके समर्थक भी जुटने लगे हैं। चुनावी महफ़िल जमने लगी है। कहीं मुखिया अपने पोस्टर छपवा कर बांट रहे हैं, तो कहीं कैलेंडर के रूप में नववर्ष की बधाई देकर संपर्क बढ़ा रहे हैं।

गांव में आसानी से दिख रहे नेता जी
कोरोना काल (Corona Era) ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद हो गए। वैसे लोग बाहर से लौट तो गांव में ही रह गए। वैसे लोग पंचायत समिति (Panchayat Samiti) से लेकर वार्ड पार्षद (Ward Councilar) से लेकर पंच-सरपंच (Panch-Sarpanch) तक के लिए कमर कस रहे हैं। औराई (Aurai) के मुखिया इन दिनों गांव में ही दिख रहे हैं। यहां की दो पंचायतों के मुखिया शहर में रहते हैं, लेकिन इन दिनों दिनभर वो गांव में ही सक्रिय रहते हैं।

यही हाल सरैया का भी
इसी तरह, तमाम इलाके के मुखिया अपने प्रचार में जुट चुके हैं। वे लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें कैलेंडर (Callander) बांट रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति सरैया (Saraiya) की है। हालांकि, सरैया के वर्तमान मुखिया कुछ खास सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं, किंतु भावी मुखिया काफी सक्रिय दिख रहे हैं। भावी मुखिया लोगों को कैलेंडर बांटते हुए जरूर देखे जा सकते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहा जुटान
प्रचार में जुटे भावी मुखिया लोगों से येन-केन-प्रकारेण संपर्क साध रहे हैं। छोटी-छोटी गतिविधियों को भी फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (whatsApp) जैसे सोशल मीडिया (Social Media) के प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहे हैं। वे होर्डिंग-बैनर (Hording-Banner) को भी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।

वादों की भी कमी नहीं
लोगों के सामने चुनावी वायदे जैसे पंचायत घऱ शुरू करवाना, खेतों की रसीद दिलवाना, स्ट्रीट लाइट (Street Lights) लगवाना, बिजली तार बदलवाना, ट्रांसफार्मर लगवाने में मदद करना समेत पूजा-पाठ से लेकर शादी-श्राद्ध जैसे सामाजिक कार्यों (Social Works) में लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

पश्चिम चंपारण का पढ़ें हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *