SSP World School का हुआ भव्य उद्घाटन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमे लोग

PATNA (MR) : सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच जगनपुरा के निकट दर्शन विहार कॉलोनी में आज एस एस पी वर्ल्ड स्कूल का भव्य उद्घाटन हुआ। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। दीप प्रज्ज्वलित और समाजसेवी डी के सिन्हा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आगाज हुआ। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि सीबीएसई बेस्ड यह स्कूल बच्चों को शिक्षा भी देगा और संस्कार भी। उन्होंने आगत अतिथियों को शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया। कलाकारों को भी मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द पॉयनियर लिंगुआ के डायरेक्टर शिक्षाविद ललित कुमार प्रभाकर ने किया।

इस मौके पर दिल्ली मेट्रो के संयुक्त निदेशक प्रदीप यादव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य कपिलदेव यादव, रिटायर जज रामप्रवेश शर्मा, मोटिवेटर डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ एके मानव, डॉ देवांशु कुमार, गोपालपुर के थानाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, बीजेपी उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, राजद नेता जेम्स कुमार यादव, जिला पार्षद अध्यक्ष अंजू देवी, मुखिया सतीश कुमार, मुखिया राजू कुमार सिंह, सम्पतचक नगर परिषद के मुख्य पार्षद पवन कुमार, अधिवक्ता अरुण कुमार वर्मा, वार्ड कॉउन्सिलर पिंकी देवी सहित अन्य को मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति रानी सिन्हा और समाजसेवी डीके सिन्हा ने सम्मानित किया।

रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसे सूरज, शानू और शिवम ने प्रस्तुत किया। वहीं स्वागत गान को मानसी, अंशु, जिया, प्रिया और सृष्टि ने संयुक्त रूप से गाया। पापा मेरे पापा गीत गाकर बच्चों ने वहां मौजूद अभिभावकों और अतिथियों को ताली बजाने के लिए विवश कर दिया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर भक्ति और फिल्मी गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। आओ तुझे चाँद पर ले जाएं, गड्डी लेकर मैं निकला, राम आएंगे, बम-बम भोले, प्रेम रतन धन पायो, सिया निकले अवध की ओर आदि गीतों ने समाँ बांध दिया। होली और छठ पूजा गीत पर तो लोग झूम उठे। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति रानी सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर सुशील कुमार, उमाशंकर, प्रतीक, अरविंद, अभिजीत, रमण, राहुल, आलोक, आरके शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

इस पर क्लिक करें – गली के सितारे 20 : भगवान विष्णु के 10 अवतारों को बुलबुल ने उतारा कैनवास पर, मोकामा को दे रही एक नयी पहचान