PATNA (MR) : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट सुबह लगभग पौने चार बजे से आना शुरू हुआ। सभी पदों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। वोटों की गिनती के दौरान इस बार नयी स्ट्रेटजी अपनायी गयी थी। सभी तीन राउंड की गिनती के बाद सभी पदों के रिजल्ट घोषित किये गए। इसमें अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र JDU ने कब्जा जमाया।
मिल रही जानकारी के अनुसार, PUSU के अध्यक्ष पद पर छात्र JDU के आनंद मोहन विजयी रहे। महासचिव को छोड़ सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर JDU ने जीत हासिल की। छात्र JDU की इतनी बड़ी जीत पहली बार हुई है।इसके पहले 2018 में छात्र JDU की झोली में अध्यक्ष पद गया था। इधर, पैनल में शामिल अध्यक्ष आनंद मोहन समेत उपाध्यक्ष के लिए विक्रमादित्य, सचिव पद पर संध्या और कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत को जीत मिली है। महासचिव पद पर ABVP के विपुल ने बाजी मारी है।
मतगणना लगभग 8 घंटे तक चली। सभी राउंड की गिनती होने के बाद रिजल्ट को जारी किया गया। जबकि राउंड वाइज रिजल्ट अनाउंसमेंट करने की मांग को लेकर आधी रात में छात्र RJD के स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया था, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर माहौल को शांत किया। Arts College में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे। मतगणना केंद्र पर पटना के DM चंद्रशेखर सिंह, SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों, VC गिरीश चौधरी समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व स्थानीय अफसर डटे रहे। SSP ने यह भी साफ लहजे में छात्र संगठनों को कह दिया है कि किसी तरह का जुलूस या प्रदर्शन नहीं निकाला जाएगा। ऐसा करने वालों को कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, DM चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि किसी भी प्रत्याशी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। पटना कॉलेज बवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद सभी दोषियों पर कार्रवाई होगी। वहीं SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पटना कॉलेज मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। हालात को देखते हुए पटना कॉलेज और पटना यूनिवर्सिटी कैंपस में लगातार 7 दिनों तक पुलिस गश्त करेगी। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी।
बता दें इस बार 5 पदों के लिए 5 काउंटिंग हॉल निर्धारित किए गए थे। यूनिवर्सिटी का कंट्रोल रूम अलग बनाया गया था। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बैठने के लिए अलग कमरा बनाया गया था, जबकि मीडिया के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई थी। वहीं इस बार 54.53% वोटिंग हुई थी। मालूम हो कि 2019 में 58.58% वोटिंग हुई थी। जबकि 2020-2021 में कोरोना की वजह से चुनाव नहीं कराए गए थे।
गौरतलब है कि कल दिन में वोटिंग के दौरान साइंस कॉलेज में राजद-जाप के छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी। दूसरी ओर पटना कॉलेज में 5 से 6 राउंड गोली चली थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इस बार 24 हजार से अधिक वोटर्स थे।