पटना। बिहार के राजनीतिक गलियारे में हमला, वार-पलटवार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया (सुप्रीमो) लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को भाजपा के बहाने नीतीश सरकार पर करारा हमला किया है। इतना ही नहीं लगे हाथ बिहार की डबल इंजन सरकार को पंक्चर सरकार और बंजर सरकार बताया है। लालू ने ट्वीट कर यह करारा हमला किया है।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को किये गये ट्वीट में कहा है- ’15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब-मजदूर की दुश्मन सरकार/ 15 साल की पंक्चर सरकार,
जमीनी विकास में बंजर सरकार/ 15 साल की पंक्चर सरकार, बर्बाद कर दिया पूरा बिहार/ बिलखता नौनिहाल, तड़पता मजदूर, मरता किसान/ डबल इंजन सरकार बंद करो सुशासनी झूठ की दुकान…’

’15 साल की पंक्चर सरकार, गरीब-मजदूर की दुश्मन सरकार/ 15 साल की पंक्चर सरकार, जमीनी विकास में बंजर सरकार’

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने कोरोना व तब्लीगी के बहाने अल्पसंख्यकों पर विवादित बयान दिया था। कहा था कि मदरसे में बच्चों को सिर्फ पंक्चर बनाने के लिए सिखाया जाता है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि दो से अधिक बच्चों वालों को चुनाव लड़ने पर रोक लगा देना चाहिए। माना जाता है कि लालू यादव ने इसी को लेकर ट्वीट किया है और बिहार के डबल इंजन सरकार को पंक्चर सरकार बताया है।

Previous articleबिहार में ग्राम कचहरी सचिव व न्‍याय मित्रों की बल्ले-बल्ले, मानदेय के लिए आवंटित हो गयी राशि
Next articleभ्रष्टाचार पर आमने-सामने आए डीलर व मुखिया संघ, अफसरों के पाले में गेंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here