पटना। बिहार में ग्राम कचहरी के सचिवों और न्याय मित्रों के लिए इस लॉकडाउन में राहत भरी खबर है। उन्हें जल्द ही मानदेय मिलेगा। इसके लिए राशि आवंटित कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार, पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों के लिए चालू वित्तीय वर्ष के लिए राशि आवंटित की है। विभाग ने इसकी जानकारी जिलों को दे दी है।
दरअसल, लॉकडाउन में मानदेय नहीं मिलने से ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्रों में मायूसी थी। मानदेय देने की मांग की जा रही थी। पंचायती राज विभाग ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया और इसके तहत राशि का आवंटन किया गया। इस संबंध में पंचायती राज विभाग की अनुश्रवण पदाधिकारी कल्पना कुमारी ने सभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवंटन का आदेश भेजा है। गौरतलब है कि ग्राम कचहरी सचिव को प्रति माह छह हजार रुपये की दर से मानदेय का भुगतान किया जाता है, जबकि न्याय मित्रों को प्रतिमाह सात हजार रुपये भुगतान में देना सुनिश्चित है।
ग्राम कचहरी सचिव को प्रति माह छह हजार रुपये की दर से मानदेय का भुगतान किया जाता है, जबकि न्याय मित्रों को प्रतिमाह सात हजार रुपये भुगतान में देना सुनिश्चित है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के बांका जिले में ग्राम कचहरी के सचिवों व न्याय मित्रों के मानदेय के भुगतान के लिए विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एक करोड़ 61 लाख 42 हजार रुपये का आवंटन कर दिया। इसके तहत ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय के लिए 75 लाख 18 हजार रुपये और न्याय मित्रों के मानदेय के लिए 86 लाख 24 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं।