पटना। बिहार की राजधानी पटना के अशोक नगर में नाला निर्माण को लेकर काफी तनातनी का माहौल हो गया है। नाला निर्माण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। विरोध के बावजूद काम होता देख मंगलवार को अशोक नगर के काफी संख्या में लोग तपती दुपहरिया में सड़क पर उतर गए। वहीं धरना पर बैठ गए और पटना के बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बाद में वार्ड पार्षद कुमार संजीत के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल नाले का काम बंद रहेगा।धरने का नेतृत्व पटना दक्षिण नागरिक संघर्ष समिति ने किया। गौरतलब है कि पटना नगर निगम के वार्ड 32 की पार्षद पिंकी यादव और वार्ड 32 के पार्षद कुमार संजीत सहित डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नाला निर्माण से सड़क अतिक्रमित हो जाएगी।
बाद जानकारी पाकर पटना अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने काम बंद करा दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क के साथ नीचे भू-गर्भ नाला बनाने की योजना है, जो स्वीकृत है। यह 12 से 20 फीट चौड़ी सड़क होगी। नाला निर्माण से सड़क का अतिक्रमण होगा, इससे लोगों को काफी प्रॉब्लम होगी। वहीं, इससे भू-गर्भ नाले के साथ सड़क बनाने की स्वीकृत योजना पर भी असर पड़ेगा।
धरना कार्यक्रम में वार्ड पार्षद संजीत कुमार बबलू, पिंकी यादव, माला सिन्हा, दीपक अग्रवाल, सुजीत यादव, रितेश रमन, मनोज कुमार मुन्ना, महेंद्र शर्मा, सोनू यादव, अजय सिंह, जीतेंद्र जीतू, त्रिपुरारी शरण, राकेश सिंह, श्याम सुंदर, दीपक वर्मा, जीतेंद्र यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
बाद में पटना दक्षिण संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि अशोक नगर में 30 वर्ष पहले पांच फीट के व्यास का अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण किया गया था और अब जबकि आबादी पांच गुना अधिक हो गयी है, तब डेढ़ फीट के नाले का निर्माण कराया जा रहा है।