PATNA (APP) : बिहार का हर जिला अपने आप में इतिहास को समेटे हुए है। उसके एक-एक कण में वीरता से लेकर सौंदर्यता की महक है। गाथा से लेकर कथा तक में बिहार का जोश, जुनून, जज्बा देखने को मिलता है। इस मकर संक्रांति पर नालंदा के राजगीर में राजकीय मकर मेला सह ग्राम श्री मेला का आयोजन किया गया था। इसमें बिहार की युवा सेलिब्रेटी रूपम त्रिविक्रम भी पहुंची हुई थीं। बिहार की सीमा से निकलकर अब नेशनल सेलिब्रेटी बन चुकी हैं। उन्हें फोटोग्राफी करने-कराने का जबरदस्त शौक है। रूपम की नजर से देखिए कितना प्यारा है राजगीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here