PATNA (MR) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गुरुवार को राजधानी पटना में हैं। वे तीन दिनों के लिए बिहार आए हुए हैं। उनके बिहार दौरा का आज दूसरा दिन है। आज वे बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। कल शुक्रवार (22 अक्टूबर) को महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क के अलावा पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे।
इसे लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा को सजा दिया गया है। इतना अधिक सज-धज गया है कि इसकी खूबसूरती निहारते हुए आंखें नहीं थकती हैं। रंग-बिरंगी रोशनियों में नहा कर तरोताजा लग रहा है। इसकी चमक-दमक देखते ही बन रही है। पटना साहिब गुरुद्वारा की खूबसूरती को वरीय फोटो पत्रकार सचिन ने अपने कैमरे में कैद किया है। आप भी देखें सचिन की नजरों से। ये तस्वीरें उनके सोशल मीडिया से ली गयी हैं।
राष्ट्रपति के स्वागत में सज गया पटना साहिब गुरुद्वारा, देखें 10 तस्वीरों में