MUNGER (MR) : दुर्गापूजा चरम पर है। माँ शक्ति की भक्ति में पूरा बिहार डूब गया है। गाँव की छोटी गली से लेकर शहर मुख्यालय तक देवी गीतों से गूंज रहा है। आज महानवमी है और इस मौके पर हम आपको ऐतिहासिक नगरी हवेली खड़गपुर लेकर चलते हैं। महानवमी पर घर बैठे बड़ी काली, बड़ी दुर्गा और मां विषहरी दुर्गा समेत अन्य स्थानों में विराजमान शक्ति की अधिष्ठात्री माँ अंबे का दर्शन करें और आशीर्वाद लें।
हवेली खड़गपुर में माँ की विराजमान प्रतिमाओं का करें दर्शन















और आपको बता दें कि हवेली खड़गपुर में शारदीय नवरात्र पर भारत माँ की भी प्रतिमा स्थापित होती है।

यहां क्लिक कर करें मुंगेर की बड़ी दुर्गा महारानी की इन 10 तस्वीरों से घर बैठे दर्शन करें
यहां क्लिक कर पटना की श्री बड़ी देवी का इन 10 तस्वीरों में करें दर्शन, लें माँ का आशीर्वाद