PICS : बिहार में आरा के निकट ट्रेन हादसा, हेल्पनंबर जारी; तेजस्वी ने की डीएम-एसपी से बात

PATNA (MR): नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) के रघुनाथ स्टेशन पर पटरी से उतरने का हादसा बुधवार की देर रात हुआ। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।

मिल रही जानकारी के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ये नंबर पटना-  9771449971, दानापुर- 8905697493, आरा- 8306182542 और कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बक्सर और आरा के डीएम-एसपी से बात की। उन्हें घायलों के लिए उचित व्यवस्था करने और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया है। हालांकि कुछ यात्रियों के मरने की खबर आ रही है। वैसे रेलवे ने किसी तरह के हताहत से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *