पहलगाम आतंकी हमला पर गुस्से में बिहार, नीतीश, सम्राट व नंदकिशोर ने जताया दुख, कड़े तेवर में मांझी

PATNA (MR) : कश्मीर के पहलगाम में जिस प्रकार की नृशंस घटना हुई है, इसकी चारों ओर निंदा और भर्त्सना हो रही है। देश भर के लोगों में इसे लेकर गुस्सा है। आतंकियों ने पहलगाम में मंगलवार को दो दर्जन से अधिक लोगों को गोलियों से भून डाला। कोई शादी के तुरंत बाद हनीमून मनाने गया था, तो कोई छुट्टी को एन्जॉय करने गया था। टूरिस्टों को कहां पता था कि टेररिस्ट्स वहां काल बनकर बैठा है। इस घटना की बिहार में निंदा हो रही है और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कड़ी निंदा की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी कड़े तेवर में दिखे। कहा- ये नया भारत है, चुन-चुन कर मारेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा
पहलगाम आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुःखद। यह घटना निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले
पहलगाम में हुई आतंकी घटना अत्यंत निंदनीय व दुखद है। आतंक के विरुद्ध मोदी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इस मामले पर सख्ती से कार्रवाई के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी विदेश यात्रा रद्द कर देश लौट आए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक को सद्गति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!

विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने लिखा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न केवल निर्दोष पर्यटकों पर हमला है, बल्कि मानवता पर भी एक गंभीर प्रहार है। पाकिस्तान प्रायोजित इस घटना में शामिल सभी आतंकियों का समूल नाश भारतीय सुरक्षा बल के जवान जल्द करेंगे। पाकिस्तान को भी करारा जवाब मिलेगा। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लिखा
हम हमलावरों को बता देना चाहते हैं कि भारत अब वह भारत नहीं, जहाँ “एक गाल पर थप्पड़ मारने पर दूसरा गाल बढ़ा दिया जाता था” ये नया भारत है “चुन-चुन कर मारेंगें” ऐसी मौत मारेंगें कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियाँ दहशतगर्द शब्द भूल जाएगी।