TARAPUR (MR) : तारापुर के नवनिर्वाचित विधायक राजीव सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्रों के कई घाटों का निरीक्षण किया. वे दो दिनों में दो दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया. आज मंगलवार को उन्होंने तारापुर के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. जबकि सोमवार को हवेली खड़गपुर के घाटों का निरीक्षण किया. हवेली खड़गपुर नगर परिषद के घाटों के निरीक्षण के दौरान उनके साथ कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ समेत एनडीए के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे.
हवेली खड़गपुर में निरीक्षण की प्रमुख तस्वीरें