PATNA (MR) : थावे वाली मैया का मंदिर परिसर और भव्य बनेगा। इसकी आज गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने आधारशिला रखी। इस पर लगभग 2897 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही इसे पूरा करने के लिए 18 माह की डेडलाइन दी गयी है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि थावे मंदिर का न केवल बेहतर सौंदर्यीकरण किया जाएगा, बल्कि यात्री निवास स्थली के साथ दुकानों का विधिवत निर्माण और सड़कों का पुनर्निर्माण के साथ-साथ दोनों तालाबों का नवीनीकरण और यात्री सुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने गोपालगंज जिलान्तर्गत थावे मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा कि यहां 28.97 करोड़ रुपये की राशि से प्रवेश द्वार, परिसर स्थित दोनों तालाब का विकास, जनसुविधाओं का निर्माण. मंदिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबंधन, रहषु मंदिर परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, 1000 दुकानों का निर्माण, दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार, वाटर कियोस्क, दोनों तालाबों में फाउन्टेन और बड़े तालाब में Musical Fountain का प्रावधान किया गया है। इससे यहां न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि यहां पर्यटन का भी संपूर्ण विकास होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार न केवल धार्मिक बल्कि आध्यात्मिक रूप से कई पर्यटकीय स्थलों का संगम है। यहां भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोबिंद सिंह हुए। सीता मैया की जन्मभूमि यहीं है। समुद्र मंथन जिस पर्वत से हुआ, वह मंदार पर्वत भी बिहार में ही है। ऐसे सभी पर्यटकीय स्थलों का प्रचार-प्रसार और वहां सुविधाओं का निर्माण करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। हमलोग गया जी को 200 करोड़ रुपये की राशि से, माता सीता जी की जन्मभूमि को 72 करोड़ से, केसरिया को 20 करोड़ की राशि से विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा सभी सर्किट बौद्ध, जैन, रामायण, सूफी सर्किट का विकास कर रहे हैं।
पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग विविध योजनाओं के माध्यम से राज्य में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देने में जुटा है। उन्होंने परिसर का परि भ्रमण करने के उपरांत बताया कि थावे मंदिर के विकास की योजना के अन्तर्गत पूरे परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य हेतु परिसर को 3 जोन में बांटा गया है।
जोन 1 : पहला जोन दुकानों के लिए आवंटित किया गया है। इसके तहत लगभग 1000 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। पहले चरण में 200 दुकानों का निर्माण किया जाना है। शेष दुकानो का निर्माण दूसरे चरण में किया जाना है। इस योजना के तहत सभी दुकानें पक्की होंगी। इसी जोन में गोपालगंज-सीवान एनएच पर गोल चक्र के समीप एक भव्य मुख्य प्रवेश द्वार प्रस्तावित किया गया है, जो आगंतुकों को मंदिर परिसर की ओर आकर्षित करेगा। पूरे जोन में जगह-जगह पानी पीने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी।
जोन 2 : इस जोन के अन्तर्गत थावे माता मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शनएवं मंदिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। छोटे तालाब का सौन्दर्यीकरण कर चारो तरफ श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था की जायेगी। इस क्षेत्र को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जायेगा। इस जोन में किसान भवन के पीछे एक सुलभ शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी। मंदिर के पीछे वीआईपी गेस्ट हाउस एवं उनके लिए पार्किंग भी प्रस्तावित है।
जोन 3 : इसके अन्तर्गत भक्त रहषु मंदिर एवं बड़े तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाना है। रहषु मंदिर के दक्षिण में एक ग्रीन लॉन भी प्रस्तावित है, जो कि श्रद्धालु भजन कीर्तन में उपयोग कर पायेंगे। बड़े तालाब में म्युजिकल फाउण्टेन के साथ चारो तरफ उचित लाइटिंग और सीढ़ीदार बैठने की व्यवस्था एवं लॉन प्रस्तावित है। यहां बैठ कर पर्यटक दिन में तालाब का विहंगम दृश्य तथा शाम को म्युजिकल फाउण्टेन का आनंद ले पायेंगे। तालाब के उपर एक मेटल फुट ओवर ब्रिज प्रस्तावित है, जिससे आप तालाब के उपर से एक तरफ से दूसरी तरफ जा पायेंगे तथा पर्यटक ब्रिज पर सेल्फी भी ले पायेंगे। इस जोन में स्थित दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है। इस जोन में चिल्ड्रन पार्क भी प्रस्तावित किया गया है, जिससे बच्चे भी इसका आनंद उठा पायेंगे।