Bihar Budget Session 2021 : सदन में मंत्री सम्राट चौधरी की बड़ी घोषणा, पंचायतों में बनेंगे बड़े-बड़े पार्क तो गांवों में अशोक भवन

PATNA (MR) : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का बुधवार को 14 वां दिन था। विधानसभा में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ी-बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि गांवों में शहर की तरह सम्राट अशोक के नाम पर भवन बनेंगे। पंचायत स्तर पर भी काम होगा। 

उन्होंने कहा कि शहरों की तरह गांवों में बनने वाले सम्राट अशोक भवन पर दो-दो करोड़ की लागत आएगी। इसका निर्माण पंचायती राज विभाग की ओर से किया जाएगा। गांव-पंचायत के लोग इन भवनों का उपयोग शादी-ब्याह के काम में कर करेंगे। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। 

दरअसल, मंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को विभाग के आय-व्यय पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर पार्कों का निर्माण किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को पकड़ा जा सकेगा। इसी तरह, गांवों में कचरा प्रबंधन यूनिट लगाई जाएगी। गांवों में सुविधा विकसित करने को लेकर सरकार वाणिज्यिक गतिविधियों पर टैक्स लगाने के लिए सोच रही है। इसके लिए मोबाइल टावर से टैक्स वसूले जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि बिहार में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है। 1300 अब तक बन चुके हैं। बाकी 3000 का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। बाकी के 4 हजार पंचायतों में 15 अगस्त या गांधी जयंती के दिन पंचायत सरकार भवन बनाने का काम एक साथ शुरू होगा। उन्होंने कहा की इसी तरह, सभी पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोले जाएंगे। लोगों को समस्याओं का निबटारा गांव में ही हो, इस पर भी सरकार का मंथन चल रहा है। पंचायत समिति भवन के निर्माण पर भी काम शुरू होगा। 2021-22 में सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत समिति भवन का निर्माण किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि सात निश्चय के तहत विभाग ने नाली-गली पक्कीकरण योजना पर काम शुरू किया है। जो छूटे हुए हैं, उन्हें भी चिह्नित किया गया है। 1500 वार्ड को छोड़ सभी जगहों पर काम पूरा हो गया है। नल-जल योजना में सड़क की खुदाई कर पाइप बिछाए जा रहे थे। अब मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई गई है। हर हाल में 15 दिके भीतर सड़कों को दुरुस्त करना होगा। सरकार ने तय किया है कि जब तक पाइप से पानी न आए, नल-जल योजना को पूरा नहीं माना जाएगा। ऐसा नहीं होने पर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों पर केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *