PATNA (MR) : महंगाई की रफ्तार फुल स्पीड से चल रही है। अब बिहार (Bihar) में प्राइवेट बसों ने भी अपना किराया बढ़ा दिया है। इससे आम लोगों की पॉकेट पर बोझ बढ़ गया है। बढ़ा हुआ किराया सोमवार (15 March) से लागू हो जाएगा। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन (Bihar Moter Federation ) के अनुसार, प्राइवेट बसों का किराया 20 परसेंट महंगा किया गया है।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन उवाच
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इससे बस परिचालन लॉस में चला गया है. ऐसे में खर्च निकलना मुश्किल हो रहा था. इसी वजह से बसों का किराया बढ़ाया गया है. इससे पहले 2018 में 02 अक्टूबर को बस का किराया बढ़ाया गया था.

प्रमुख रूटों के रेट पर एक नजर

  • पटना से मुजफ्फरपुर : 130 से 150 रुपये
  • पटना से हाजीपुर : 100 से 130 रुपये
  • पटना से सीतामढ़ी : 230से 280 रुपये
  • पटना से भिट्ठामोड़ : 300 से 340 रुपये
  • पटना से बेतिया : 310 से 360 रुपये
  • पटना से लदनिया : 350 रुपये से 390 रुपये
  • पटना से जयनगर : 325 से 370 रुपये
  • पटना से मधुबनी : 270 से 305 रुपये
  • पटना से दरभंगा : 230 से 260 रुपये
  • पटना से लौकहा: 350 से 390 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here