Bihar Panchayat Election 2021 : बिहार पंचायत चुनाव में जिला पार्षद को नॉमिनेशन में लगेंगे 2000/- तो मुखिया को 1000/- , बाकी प्रत्याशियों के शुल्क भी जानें

PATNA (MR) : बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) इसे लेकर दिशा-निर्देश लगातार कुछ न कुछ जारी किए जा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier Panchayat Chunav) के लिए नॉमिनेशन चार्ज भी तय कर दिए गए हैं। 

महिला, एसएसी/एसटी व पिछड़े वर्ग को आधा शुल्क

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन चार्ज जिला पार्षद सदस्य को 2000 रुपये तो सबसे कम वार्ड सदस्य व पंच को 500-500 रुपये लगेंगे। इसी तरह, मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य को 1000-1000 रुपये नामांकन शुल्क देने पड़ेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, महिला, एसएसी/एसटी व पिछड़े वर्ग के प्रत्याशियों को महज आधा नामांकन शुल्क देने का प्रावधान है। मसलन वार्ड सदस्य और पंच पद पर महिला, एसएसी/एसटी व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को महज 250 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा। यही नियम सभी पदों पर लागू होगा।

2016 में 10 लाख हुए थे नामांकन

राज्य निर्वाचन आयोग ने 2016 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय पर्चा भरने का शुल्क तय किया था। 2021 के पंचायत में इसे संशोधित नहीं किया गया है। साथ ही नामांकन शुल्क एक बार जमा करने के बाद लौटाने का प्रावधान नहीं है। बता दें कि उपरोक्त छह पदों पर चुनाव होना है। पूरे बिहार में ढाई लाख से अधिक पद हैं। इसके लिए 2016 के चुनाव में 10 लाख से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। 

छह पदों के लिए होगी वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान छह पदों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के पद शामिल हैं। इस बार अप्रैल से मई के बीच 8387 ग्राम पंचायतों में इतने ही मुखिया व सरपंच के लिए चुनाव होगा, जबकि वार्ड सदस्य व पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों के लिए उम्मीदवार चुने जाएंगे। पंचायत समिति सदस्य के 11,491 और जिला परिषद सदस्य के 1161 पदों के लिए चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *