Bihar Panchayat Chunav 8th Phase : बिहार पंचायत चुनाव के 8वें चरण में 61.95% पड़े वोट

PATNA (MR) : बिहार पंचायत चुनाव का आज बुधवार को 8वां चरण हो गया। 8वें चरण में  36 जिलों के 55 प्रखंडों की 821 पंचायतों में वोट डाले गए। इस चरण के 3356 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं, 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने की वजह से ये पद खाली रह गए हैं। इधर, नक्सली बंद का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा और 61.95% वोटिंग हुई। 

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण में 61.95 प्रतिशत में से 58.66 परसेंट पुरूषों ने और 65.24 परसेंट महिलाओं ने वोट डाले। वोटिंग के दौरान 705 ईवीएम को बदला गया। रघुनाथपुर में मतदान के दौरान मार्केट में हवाई फायरिंग की घटना हुई। मतदान के साथ ही इस चरण के 25,247 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 92,376 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटिका में बंद हो गया। इस चरण के चुनाव को लेकर मतगणना 26-27  नवंबर को होगी। 

मतदान के बाद बुधवार को चुनाव आयोग परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दीपक प्रसाद ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक जांच के क्रम में 15,899 फर्जी मतदाताओं को मतदान से रोका गया। इनमें सबसे अधिक 7453 मतदाता दोबारा मतदान करने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, 5166 मतदाताओं का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ। इनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

प्रेस कांफ्रेंस में आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस चरण में मतदान के दौरान 189 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 30 वाहनों को जब्त किया गया। इस चरण के चुनाव को लेकर मतदान के दौरान 15,718 पुलिस पदाधिकारी व 62,872 पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। वहीं, मतदान केंद्रों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर 77,269 मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी।? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *