बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ‘सम्राट’ की तरह सिवान में हुआ स्वागत, ये रहीं 10 तस्वीरें

PATNA (MR)। बीजेपी प्रदेश सम्राट चौधरी आज शनिवार को सिवान पहुंचे। उनके स्वागत में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। तरवारा चौक की बात हो या फिर टाउन हॉल की बात हो, लोगों ने बिलकुल ‘सम्राट’ की तरह स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- अभूतपूर्व, अकल्पनीय एवं अविस्मरणीय।

उन्होंने उमड़ी भीड़ को लेकर लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक अध्यक्ष के लिए इससे सुखद अनुभव और कुछ नहीं हो सकता है। तरवारा चौक पर पदाधिकारियों,  कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का जो हुजूम उमड़ा उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी जो आशा और विश्वास, एवं अद्भुत प्यार मेरे पर रखते हैं, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। यह मैं अपने सभी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं। एक बार पुनः आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आभार।

देखें सिवान की ये 10 तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *